Uber Files by Indian Express: 2014 के उबर रेप केस (Uber Rape Case) के बाद सभी कैब (Cab Service) और सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) में महिला सुरक्षा (Women Safety) के लिए खास पैनिक बटन का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया था। जिसे दबाते ही नजदीकी पुलिस स्टेशन को कैब की लोकेशन के साथ पता चल जाएगा कि वहां कुछ गड़बड़ है, मगर इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express), द गार्डियन (the Guardian) और आईसीआईजे (ICIJ) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली (Delhi) के उबर कैब में ये बटन (Panic Button) तो लगा है, मगर इसे दबाने पर कोई पुलिस (Delhi Police) नहीं आती। सिर्फ इतना ही नहीं उबर फाइल्स नाम की इस जांच रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि कैसे 2013 से लेकर 2017 के बीच उबर ने भारत में सर्विस टैक्स से बचने के लिए रेगुलेटरी सिस्टम (Regulatory System) में मौजूद खामियों का फायदा उठाने की कोशिश की...