Indian Cricket Team में आज-कल जितने नए players नहीं आ रहे हैं, उससे ज़्यादा कप्तान आ रहे हैं. Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, KL Rahul, Ajinkya Rahane, Rishabh Pant, Hardik Pandya, Jasprit Bumrah - पिछले 1 साल में Indian Cricket Team के लिए 8 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है. अब Team India के West Indies tour के लिए फिर एक बार कप्तानी की कमान Shikhar Dhawan को सौंपी गई है क्योंकि India के full time कप्तान Rohit Sharma को rest दिया जा रहा है. साथ ही इस tour में 2 और senior खिलाड़ियों को rest दिया गया है - Virat Kohli और Jasprit Bumrah. क्या Rohit और Virat, जो पहले ही ख़राब form से गुज़र रहे हैं, उनको सच में rest दिया जा रहा है या फिर team से drop किया गया है? Rest देने का ये फ़ैसला कितना सही है? क्या ये फ़ैसला Rohit और Virat के लिए फायदेमंद होगा या नहीं? क्या BCCI President Sourav Ganguly, Coach Rahul Dravid और Selectors के लिए Indian team चुनना एक सिरदर्द बन गया है? जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की ये video.