नई संसद भवन के शिखर पर लगा अशोक स्तंभ | Central Vista Update News | Master Stroke

Abp Live 2022-07-11

Views 223

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 11 जुलाई, 2022 को नए संसद भवन के शीर्ष पर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया. राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तम्भ 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है, इसे न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग के सेंट्रल फ़ोयर के शीर्ष पर कास्ट किया गया है, प्रतीक के समर्थन के लिए लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की प्लेट फ़ॉर्म का निर्माण किया गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन (Parliament Building) के निर्माण में लगे श्रमिकों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में लगे श्रमिक देश के गौरव में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla), राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) के साथ निर्माणाधीन संसद भवन में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिन्ह (National Ashoka Emblem) के अनावरण के लिए गये थे.देखिए abp news के खास शो Master Stroke में. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS