UN On Indian Population: संयुक्त राष्ट्र (United Nations Report) का अनुमान है कि भारत 2023 तक जनसंख्या (Population) के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा....यानी पूरी दुनिया में एक साल बाद सबसे ज्यादा आबादी भारत के अंदर होगी....बढ़ती आबादी के साथ भारत के सामने कौन से संकट खड़े होंगे और सीएम योगी (CM Yogi) ने जनसंख्या नियंत्रण पर क्या कहा है दिखाते हैं.