हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है 'बिना गुरू के ज्ञान कहां' अर्थात सच्चे गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं होता है. दुनिया में हम कोई भी चीज बिना सच्चे गुरु के नहीं सीख सकते हैं. गुरु के सम्मान में लोग गुरु पूर्णिमा के दिन उनकी पूजा करते हैं और उन्हें दान दक्षिणा देते है. हिन्दू धर्म के लोगों में गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु की विधि-विधान से पूजा करने की परंपरा है. गुरु पूर्णिमा का पर्व हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस बार गुरु पूर्णिमा का त्योहार 13 जुलाई को मनाया जाएगा.आईए जानते है इस दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं ।
Guru has a special importance in the life of every person. It is said that without a Guru, where is knowledge, that is, knowledge is not possible without a true Guru. We cannot learn anything in the world without a true Guru. In honor of the Guru, people worship him on the day of Guru Purnima and give him charity. There is a tradition among the people of Hindu religion to worship their Guru according to the law on the day of Guru Purnima. The festival of Guru Purnima is celebrated every year on the full moon day of the month of Ashadha. This time the festival of Guru Purnima will be celebrated on 13th July. Let us know what should be done on this day or not.
#GuruPurnima2022 #GuruPurnimaKyaKareKyaNaKare