आज पेपर बैग डे (Paper Bag Day) है। हर साल 12 जुलाई को पेपर बैग डे (Paper Bag Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने मकसद प्लास्टिक (Plastic Use) के बजाय पेपर बैग का इस्तेमाल (Paper Bag Use) करने की जागरूकता को बढ़ाना है। हाल ही में केंद्र सरकार (Central Government) ने सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic Ban) पर बैन लगा दिया है। ये पहल पर्यावरण के लिहाज से काफी अहम साबित होने वाली है क्योंकि कचरे का 90 प्रतिशत हिस्सा प्लास्टिक ही होता है। सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन होने से पेपर बैग की उपयोगिता बढ़ेगी।
#PaperBagDay2022 #PaperBagBenefit #SingleUsePlastic
paper bag day 2022,paper bag day 2022 date,paper bag day history,paper bag day, Paper Bag Benefit, Single Use Plastic, Single Use Plastic ban, पेपर बैग डे, पेपर बैग डे का इतिहास, सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,