नरेंद्र मोदी आज झारखंड (Jharkhand) के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में पूजा करने के बाद देवघर कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोकलुभावन वायदे करके शॉर्टकट की राजनीति की जा रही है. जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित है उस देश में एक दिन शॉर्ट सर्किट भी हो जाता है. इसलिए शॉर्टकट की राजनीति में नहीं आना है. शॉर्टकट की राजनीति देश को बर्बाद कर देती है. आजादी के बाद की सरकार ने कई शॉर्टकट अपनाए थे. इस कारण हमारे साथ आजाद हुए देश आगे निकल गए. मैं देशवासियों को शॉर्टकट की राजनीति से बचकर रहने का आग्रह कर रहा हूं. शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी नए एयरपोर्ट नहीं बनवाएंगे, कभी नए, आधुनिक हाईवेज नहीं बनवाएंगे. शॉर्टकट की राजनीति करने वाले कभी एम्स नहीं बनवाएंगे, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लिए मेहनत नहीं करेंगे. शार्टकट वालों को ना मेहनत करनी पड़ती है और ना ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है.