Sawan 2022 Kab se shuru hai: सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त तक रहेगा. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. सावन में सोमवार के व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिषविदों का कहना है कि सावन में तीन बार रवि योग रहेगा और और बाकी चार योग अलग-अलग दिन पर पड़ रहे हैं.
Sawan 2022 Kab se shuru hai: The month of Sawan is starting from 14th July and will last till 12th August. This time there will be four Mondays in the month of Sawan. The special importance of fasting on Mondays in Sawan has been told. Astrologers say that there will be three times Ravi Yoga in Sawan and the remaining four yogas are falling on different days.
#Sawan2022StartEndDate