श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे गायब हैं. कहा था कि इस्तीफा देंगे लेकिन दिया नहीं है. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने भी इस्तीफा नहीं दिया है. यानी कि श्रीलंका के दो सबसे महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हुए लोग देश के इतिहास के सबसे बड़े संकट के दौरान गायब हैं. राष्ट्रपति आवास से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है. तो सवाल ये है कि आखिर श्रीलंका को चला कौन रहा है. कौन है जो श्रीलंका की सेना और वहां की पुलिस को ऐसी परिस्थितियों में संभाल रहा है और आखिर अब श्रीलंका और वहां के लोगों का भविष्य क्या होगा, बता रहे हैं अविनाश राय.