गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश कहर बरपा रही है. इस प्रदेश में भी बारिश की शुरुआत से लेकर कल तक 60 से अधिक लोगों की जान चली गई है. NDRF की 13 टीमें राज्य के अलग-अलग जगहों में तैनात है. यहां नर्मदा नदी में बाढ़ की वजह से प्रशासन सतर्क है. भरूच और नर्मदा जिले के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.