श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बुधवार तड़के देश छोड़ने की वजह से एक बार फिर हिंसा देखने को मिल रही है. भारी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. उग्र भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई है. प्रदर्शनकारियों ने सेना की गाड़ी को भी रोक दिया है. जबकि, दूसरी तरफ गोटबाया राजपक्षे को आज श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना था. लेकिन उनके इस कदम की वजह से वहां की जनता में भारी गुस्सा दिख रहा है.