#Chandigarh #TreeFall #Accident
Chandigath में Sector 22/23 light point पर branch of tree गिरने से हड़कंप मच गया। पेड़ की डाल साइकिल ट्रैक और सड़क पर गिरी। इस हादसे में एक रिक्शा चालक और साइकिल सवार को चोट आई है। साइकिल सवार के सिर पर चोट लगी है। उसे नगर निगम का कर्मचारी बताया जा रहा है। वहीं रिक्शा चालक का नाम निरंजन है। हादसे के बाद चौक पर भारी जाम लग गया।