Pakistani पत्रकार के खुलासे के बाद BJP ने Hamid Ansari को घेरा, कांग्रेस पर भी उठाये सवाल I

HW News Network 2022-07-13

Views 6

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के भारत में मेहमान बनकर आने और जासूसी करने के दावे से पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी फिर से बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अंसारी पर देशविरोधी कार्यों में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया और गांधी परिवार से पूछा कि क्या अंसारी ने ये सब उनके निर्देश पर किया था। भाटिया ने कहा कि अंसारी ने अपने कार्यकाल में पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार न्योता देकर भारत बुलाया और उनके साथ खुफिया जानकारी साझा की। उन्होंने हामिद अंसारी की नीयत के साथ-साथ आतंकवाद पर कांग्रेस की तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने चुप्पी नहीं तोड़ी तो इसका मतलब है कि अंसारी ने सारा खेल उन्हीं के निर्देशों पर खेला था।

#HamidAnsari #Congress #BJP #NusratMirza #RahulGandhi #PMModi #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS