फिल्म काली पोस्टर (Film Kali Poster) विवाद में अब एमपी के एक संत की भी एंट्री हो गई है। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Mahant Dhirendra Krishna Shastri) ने कथा के दौरान कहा कि माता काली के ऐसे पोस्टरों और फिल्म निर्माताओं (Film makers) के कानों और मुंह में 'लुघड़ा' जलाना चाहिए. उन्होंने भक्तों से तैयार रहने और ऐसी फिल्म कभी न देखने को कहा.
#BageshwarDhamSarkar #kali #Leenamanimekalai