देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) बारिश से बेहाल हो चुकी है. सोमवार रात से शहर में भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं तेज बरसात की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए है. इस कारण ट्रैफिक की स्पीड पर भी ब्रेक लग गया है और लोगों को आवाजाही संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक महानगर को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. आईएमडी ने आज भी शहर में भारी बारिश की संभावना जताई है. मुंबई के अलग अलग इलाकों की ये तस्वीरें हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. अंधेरी सबवे को पानी भरने की वजह से बंद कर दिया गया है. देखिए abp news की इस खास शो Punchnama की इस वीडियो में.