महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी बारिश से अभी राहत की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को विदर्भ, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके बाद शुक्रवार को भी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं 17 जुलाई को विदर्भ में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में गरज के साथ भारी बारिश के आसार हैं. वहीं बिजली गिरने की भी आशंका हैं. इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई और पुणे समते महाराष्ट्र के 11 जिलों में गुरुवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.