Monsoon बारिश होते ही SMARTCITY की हालात हो जाती है ख़राब
#raininmp #smartcity #heavyrain #rainingujarat #raininahmedabad
मानसून आते ही पुरे देश के कई राज्य पानी में तैर रहे हैं.स्मार्ट सिटी अहमदाबाद में सड़क पर कई फुट तक पानी भर गया है.सवाल ये उठता है की आखिर शहरों की Samrtness बारिश होते ही क्यूँ निकल जाती है.भोपाल में 17 साल बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है .भोपला में आफत की बारिश ने जनजीवन को अस्त-ब्यस्त कर रखा है.
गुजरात में भारी बारिश के वजह से सबसे बुरा हाल है.पुरे गुजरात में आसमान से जैसे तबाही गिर रही हो. अहमदाबाद, वलसाड में हालात बारिश के वजह से ख़राब हैं.गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है.दक्षिण और मध्य गुजरात में बाढ़ जैसे हालात हैं.