दुनिया को कई बार अपनी चपेट में ले चुका कोरोना (Corona) अपना रूप बदल-बदल कर कई बार मौत का मंज़र दिखा चुका है। हर बार इसका नया अवतार पहले से भी ज़्यादा घातक और खतरनाक साबित हुआ है। पिछले कुछ समय से ये दुनिया के कई देशों में शांत बना हुआ है, लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने दुनियाभर के वैज्ञानिकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कोराना वायरस (Corona virus) का नया वेरिएंट मिला है जिसका नाम है सेंटॉरस (Centaurus )। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सब वेरिएंट अब नीदरलैंड (Netherlands) के नॉर्थ-ईस्ट गेलडरलैंड में लिए गए सैंपल में मिला है, जिसे 26 जून को कलेक्ट किया गया था।
#CoronaNewSubVariant #Centaurus #Covid-19
Corona virus, Centaurus, new covid subvariant, Coronavirus, corona, new corona variant Centaurus, covid 19, omicron, Netherlands, India, Omicron Variant, Germany, Centaurus found in the Netherlands, the most infectious variant Centaurus, covid precaution doses, corona fourth wave, Covid 19 fourth wave, Covid 19 fourth wave scare, Health ministry, सेंटॉरस, कोरोना का नया वेरिएंट, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़