IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी और सुष्मिता सेन की रोमांटिक तस्वीरों से भरा हुआ है. यहां तक ललित मोदी ने अपनी ट्विटर DP भी सुष्मिता के साथ लगाई हुई है. आलम ये है कि अब हर जगह बस ललित मोदी और सुष्मिता सेन की लव लाइफ का ही जिक्र हो रहा है. ललित मोदी के पोस्ट के बाद कई लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि सुष्मिता सेन से उनकी शादी हो गई है. पर फिर उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करके सबकी गलतफहमी दूर कर दी.
The social media account of the former IPL chairman Lalit Modi is full of romantic pictures of him and Sushmita Sen. Even Lalit Modi has posted his Twitter DP with Sushmita. Alam is that now only the love life of Lalit Modi and Sushmita Sen is being mentioned everywhere. After Lalit Modi's post, many people had misunderstood that he was married to Sushmita Sen. But then he cleared everyone's misunderstanding by sharing another post.
#SushmitaSenLalitModiRelationshipFunnyReactionViral