सहारनपुर में मामूली विवाद में छत से पथराव करते लोगों की तस्वीर सामने आई है..घटना सहारनपुर के खटोली गुर्जर गांव की है...जहां गेट खोलने के विवाद में ईंट और पत्थर चले...इन तस्वीरों को देखिए कैसे छत पर खड़े ये लोग दूसरे पक्ष पर ईंट और पत्थरों से हमला कर रहे हैं..बताया जा रहा है कि पथराव की इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं..