Mahatma Gandhi Vs Jai Prakash Narayan: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बीच मतभेद की ख़बरें आम तौर पर कम ही सुनने को मिलती हैं। मगर जेपी की पत्नी ने जब गांधी जी के प्रभाव में आकर ब्रह्मचर्य अपना लिया और साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) में रहने चलीं गईं तो नाराज जेपी (JP) ने इसके लिए बापू को कसूरवार माना था... जवाब में गांधी ने जेपी को दूसरी शादी करने की सलाह तो दी ही, साथ ही साथ मैरिटल रेप पर भी काफी कुछ कह डाला था...सियासी किस्से में आज बात उसी गांधी बनाम जेपी की, जिसे हम निकालकर लाए हैं, पत्रकार और लेखक सुधांशु रंजन (Sudhanshu Ranjan) की किताब 'जयप्रकाश नारायण' के पन्नों से...