'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वो हाल ही में एक इवेंट में नजर आईं, जहां अपनी खूबसूरती और अदाओं से महफिल लूट ली। कभी वो कैमरे के सामने बिंदास होकर पोज देती दिखीं तो कभी पापाराजी से ही सवाल पूछ लिया कि 'मै सुंदर लग रही हूं?' सिर्फ इतना ही नहीं, इवेंट खत्म होने के बाद जब वो अपनी कार का इंतजार कर रही थीं, तब वहीं जमीन पर बैठ गईं और पपाराजी से हंसी-मजाक करने लगीं। इस बीच उनकी एक फैन से भी मुलाकात हुई, जो उन्हें देखकर फूट-फूटकर होने लगीं। ये देख शहनाज ने उस फैन गर्ल को गले से लगा लिया और पुचकारती नजर आईं। सोशल मीडिया पर 'पंजाब की कैटरीना कैफ' के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
'Bigg Boss 13' fame Shahnaz Gill is once again in the headlines. She was recently seen in an event, where she robbed the gathering with her beauty and style. Sometimes she was seen posing boldly in front of the camera and sometimes asked the question to the paparazzi that 'I am looking beautiful?' Not only this, after the end of the event, while she was waiting for her car, she sat there on the ground and started joking with the paparazzi. In the meantime, he also met a fan, who started breaking up after seeing him. Seeing this, Shahnaz hugged that fan girl and was seen calling. Many videos of 'Katrina Kaif of Punjab' on social media are becoming viral on social media.
#ShehnaazGill