#Gurgaon #Kod #KingdomofDream #Seal
आखिरकार विश्व विख्यात सपनों का महल Kingdom of Dream को Seal कर दिया गया है। दरअसल, करोड़ों के बकाया के चलते HSVP विभाग किंगडम ऑफ ड्रीम प्रबंधन को लगातार नोटिस जारी कर रहा था। लेकिन किंगडम ऑफ ड्रीम प्रबंधन के कान पर ‘जू’ नहीं रेंग रही थी। लिहाजा, HSVP विभाग द्वारा सीलिंग के ऑर्डर के साथ किंगडम ऑफ ड्रीम पर कब्ज़ा लेने की परिक्रिया शुरू कर दी गयी है। बता दें की किंगडम ऑफ ड्रीम्स प्रबंधन को ये जमीन 12 फरवरी, 2008 को एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर टू ने ग्रेट इंडियन नोटंकी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से केओडी निर्माण को लेकर लीज एग्रीमेंट किया था।