Katrina Kaif 39Th Birthday पर Rap करते Video Viral, Ishaan Khatter ने लिखा.. | Boldsky*Entertainment

Boldsky 2022-07-16

Views 5

Katrina Kaif Phone Bhoot BTS Video: Katrina Kaif is celebrating her 39th birthday on 16 July. From fans to Bollywood stars are wishing him on this special occasion. Katrina has reached Maldives with her husband and Bollywood actor Vicky Kaushal, where there is a plan to celebrate the birthday. The eyes of the fans are on the social media accounts of Vicky Kaushal and Katrina Kaif to see when the pictures of the birthday celebrations will be seen here. Well at the moment, a video of Katrina Kaif is going viral on social media in which her rapper avatar is being seen.

Katrina Kaif Phone Bhoot BTS Video: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 16 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. कैटरीना अपने पति और बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ मालदीव पहुंच गई हैं जहां पर बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान है. फैंस की निगाहें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के सोशल मीडिया अकाउंट पर टिकी हुई हैं कि कब बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें यहां देखने को मिलेंगी. खैर फिलहाल तो कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका रैपर अवतार देखने को मिल रहा है. कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' जल्द रिलीज होने वाली है. ये वीडियो उन्ही की इस फिल्म का बिहाइंड द सीन है. इस वीडियो को कैटरीना के को-स्टार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करने के साथ दोनों ही एक्टर ने कैटरीना कैफ के बर्थडे पर उन्हें विश किया है. इस वीडियो में कैटरीना का अलग हटकर अवतार देखने को मिल रहा है. रैप करती कैटरीना अपने फैंस का दिल जीत रही हैं.

#KatrinaKaifRapVideoViral

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS