मध्यप्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे (Madhya Pradesh Nikay Chunav Result) घोषित हो गए हैं। इस चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) ने भी पहली बार अपना खाता खोला है। चुनाव से पहले AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को जिस तरह से एक्टिव देखा गया था, उसका कुछ हद तक असर भी हुआ है। हालांकि इस चुनाव में वे बहुत ज़्यादा कमाल तो नहीं कर पाए, लेकिन उनकी पार्टी ने 3 सीटें जीत सबको चौंका दिया है। इसी के साथ मध्यप्रदेश नगर परिषद (Madhya Pradesh Municipal Council) में पहली बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का प्रवेश होने जा रहा है। AIMIM ने जबलपुर (Jabalpur) में नगर परिषद की 2 सीटों पर जीत का परचम लहराया है, वहीं उसे 1 सीट पर जीत खंडवा (Khandwa) में भी मिली है।
#MPLocalBodyElectionResult #MPNagarNikayChunavResult #AIMIM
MP Municipal Election Result 2022, mp nagar parishad chunav result, MP Nagar Nikay Chunav Result 2022, MP Nikay Chunav Result 2022, AIMIM, Asaduddin Owaisi, MP Local Body Election, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Local Body Election, AIMIM wins three seates in mp, mp election, nagar parishad, local body elections, election result, jabalpur, Khandwa, मध्य प्रदेश निकाय चुनाव, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़