RAISEN. रायसेन में वन विभाग का नया कारनामा सामने आया है। भोपाल-रायसेन रोड पर गोपीसुर सतकुंडा गांव की रोड पर ईको टूरिज्म के नाम पर बैरियर लगाकर टिकट देकर वसूली की जा रही है। वन विभाग के अफसरों की शह पर अधीनस्थ अमले ने वन परिक्षेत्र पश्चिम में नियमों को ताक पर रखकर ग्राम गोपीसुर, गोपीसुर सतकुंडा, नयापुरा, अगरिया सहित अन्य गांवों में जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर नाका लगाकर टिकट और पार्किंग की वसूली वन समिति से शुरू करवा दी है। आश्चर्यजनक बात ये है कि सबकुछ अफसरों के इशारे पर ही हो रहा है।