साइबर थाना पुलिस ने निको बी-2 (मेडिकल यूज में आने वाला) नामक पदार्थ में साझेदारी में व्यापार करने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर ठग को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को उदयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित से ठगी कर राशि को अपने बैंक खातों में एटीएम विड्रॉल कर ठगी की