नगरीय निकाय चुनाव में बुरी तरह फेल हुए BJP के दिग्गज, कहां बिगड़ी बात?

The Sootr 2022-07-18

Views 60

हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. यह डायलॉग 90s की फिल्म बाजीगर का है... लेकिन इन दिनों एमपी की पॉलिटिक्स पर बिलकुल फिट है... हार कर जीता कौन और जीत कर भी कौन दिल से खुश नहीं हो सकता इसका अंदाजा आपको हो ही जाएगा...इस बार न्यूज स्ट्राइक के जरिए हो ही जाएगा...एमपी के पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे अब सब जानते हैं... नगर निगम पर बीजेपी का परचम लहरा रहा है... पहले चरण की ग्यारह सीटों में से सबसे ज्यादा सीट बीजेपी के खाते में आई हैं... कांग्रेस का खाता खुला... लेकिन जितनी सोची थीं उतनी सीटें नहीं मिलीं... इसके बावजूद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है... ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी में जलसा नजर जरूर आता है... लेकिन खुशी की वो चमक गायब है जो बड़ी जीत के बाद होनी चाहिए थी....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS