उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर से बुलडोज़र एक्शन (bulldozer action) देखने को मिला। इस बार उसकते पीले पंजों (yellow claw) के निशाने पर कुछ मदरसे थे। जिसे कुछ ही देर में देखते ही देखते ज़मींदोज़ कर दिया गया। ये बुलडोज़र एक्शन देखने को मिला उत्तर प्रदेश के अमरोहा (amroha) में, जहां हसनपुर तहसील (Hasanpur Tehsil) में एक मदरसे को ढहा (Madrasa Demolished) दिया गया। इले लेकर जो जानकारियां सामने आईं उसके मुताबिक ये मदरसा सरकारी ज़मीन पर अवैध तरीके से बनाया गया था। जहां पर बिना इजाज़त के नमाज़ भी पढ़ी जाती थी। इस मदरसे का रखरखाव करने वाले शख्स का आरोप है, कि जिस जमीन पर मदरसे का निर्माण करवाया गया था, वो ज़मीन साल-1961 में उसके बाबा को आवंटित की गई थी। इसे लेकर प्रशासन को शिकायत मिली थी, कि अवैध तरीके से बनाए गए उस मदरसे में लगभग एक महीने से नमाज़ भी पढ़ी जाने लगी है। जिसके बाद प्रशासन ने इस मदरसे के निर्माण को लेकर पाया, कि उसे अवैध ढंग से बनाया गया था, जिसके बाद उस पर बुलडोज़र कार्रवाई करते हुए उसे ढहा दिया गया।
#BulldozerAction #MadrasaDemolishedAmroha #oneindiahindi
CM Yogi Adityanath, CM Yogi, Bulldozer action, Bulldozer action on madarsa, madarsa demolished by bulldozer, Illegal Madrasa demolished in Amroha, Bulldozer demolished madarsa, illegal Madrasa built on government land, Bulldozers run on illegal madarsa, Amroha news, village Jevda, DM BK Tripathi, SDM Hasanpur Sudhir Kumar, SDM Hasanpur Sudhir Kumar, Uttar Pradesh, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़