हम सभी बचपन से पढ़ते हैं कि पृथ्वी (Earth) को नीला ग्रह (Blue Planet) कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योकि धरती पर 70 फीसदी (Water On earth) से ज्यादा पानी है। यानी कि पृथ्वी का दो तिहाई भाग समुद्र का है इसलिए हमें पृथ्वी नीली (Earth Blue) दिखाई देती है। जिस वजह से हम पृथ्वी को नीला ग्रह कहते है। लेकिन पिछले कुछ सालों में पृथ्वी का रंग बदल गया है। नासा (NASA) ने गर्मा की नक्शा (Heat Map) निकाला है जो 13 जुलाई 2022 का है। इसमें धरती के पूर्वी गोलार्ध के ऊपर सरफेस एयर टेंपरेचर दिखाया गया है।
#NASA #Earth #Heat Map
NASA, Earth colour, Scorching Heat On earth, Heatwave, Scorching Heat, Heatwaves and Fire Scorching Europe, Africa, Asia, Shanghai China, Seville Spain, Ahvaz Iran, Hottest Summers, Weather, Hot Weather, हीटवेव, भयानक गर्मी, प्रचंड गर्मी, लू, यूरोप, अफ्रीका, एशिया, शंघाई, चीन, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़