संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने केंद्र सरकार की MSP कमेटी (MSP Committee) को खारिज कर दिया. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए. योगेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जिसमें तीनों विवादित कृषि कानूनों (Farm Laws) को समर्थन देने वालों को सदस्य बनाया गया है. इस कमेटी में किसानों के लिए तीन सीटें छोड़ी गईं. बाकी सभी सदस्य बीजेपी और आरएसएस के करीबी हैं या उससे जुड़े हुए हैं.
#yogendrayadav #mspcommittee #narendramodi
yogendra yadav, msp committee, narendra modi, yogendra yadav on msp committed, yogendra yadav msp committee, farm laws, msp committee farm laws, three arm laws, yogendra yadav on three farm laws, modi government farm laws, pm modi farm laws, narendra modi farm laws, narendra modi three farm laws, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज