अयोध्या से जगद्गुरु परमहंस दास लखनऊ के लुलु मॉल पहुंचे... वे यहां पर गंगाजल से परिसर को पवित्र करना चाहते थे...लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया... सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर योगी सरकार पर तंज कसा है... तो वहीं सीएम योगी ने भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है... लुलु मॉल खुलने के बाद से ही विवाद में है... मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है...