#ShivSena #ShivSenaMP #RahulShewal
दुबई की एक 33 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म के आरोप में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। वहीं अपने पति के खिलाफ लग रहे आरोपो को शेवाले की पत्नी कामिनी ने खारिज किया और इसे 25 वर्षों से अधिक समय से सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय सांसद की छवि खराब करने के लिए 'जानबूझकर साजिश' करार दिया।