सहरसा, 20 जुलाई 2022। बिहार में शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में तो रहती ही है। ज़्यादातर शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगते रहते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भी कहेंग शिक्षक से छात्रों के इतनी मोहब्बत। जी हां पढ़ने में यह फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा लग रहा है लेकि हक़ीक़त में शिक्षक की विदाई पर छात्र फूट-फूट कर रो रहे थे।