लुलु मॉल नमाज़ विवाद (Lulu Mall Namaz Controversy) में उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने किस होंशियारी से इस मामले की तफ्तीश (investigation) की और आरोपियों (accused) को पकड़ा, उसकी खूब सराहना हो रही है। पुलिस ने संवेदनशील बनते जा रहे इस मामले को समय पर इन्वेस्टिगेट कर, ऐसे तमाम अफवाहों पर भी रोक लगाने का काम किया, जिससे माहौल खराब होने की स्थितियां पैदा हो गई थीं। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस काबिल-ए-तारीफ तेज़ कार्रवाई की वजह से ही, ये मामला शांत हो रहा है। एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस ऑपरेशन (police operation) को बड़ी ही होंशियारी से अंजाम दिया। इस रिपोर्ट में बताया गया है, कि कैसे पुलिस ने सावधानी बरतते हुए पूरे गुपचुप ढंग से इस मामले की तफ्तीश की। जिसकी किसी को कानोंकान खबर भी नहीं हुई।
#LuluGroupBusinessPlan #LuluGroupInternational #LuluGroupInvestment
Lulu mall, Lulu Mall Controversy, Boycott lulu mall, Lulu mall Lucknow, Yusuf Ali Lulu Mall, Lulu Group International, Lulu Group investment in India, history of Lulu Group, Lulu Group owner, Lulu Group kerala, Lulu Group in India, Lulu Group India Invest, namaz in lulu mall, Lulu mall Namaj Video, lulu mall namaz row, hanuman chalisa in lulu mall, Lucknow, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़