मेरे ट्विन्स बेबी होने वाले हैं, मैं एक बड़ी माइथोलॉजिकल फिल्म का हिस्सा बनूंगा, मैं काम से एक लॉन्ग ब्रेक ले रहा हूं. णबीर का ये वीडियो वायरल होते ही कई लोगों ने रणबीर के ट्विन्स बेबी होने वाली बात को सच मान लिया और फिर आलिया भट्ट के जुड़वा कंट्रोवर्सी क्रिएट मत करो. उन्होंने मुझसे तीन स्टेटमेंट देने को कहा था, जिनमें से दो सच थीं और एक गलत. रणबीर ने अब अपने और आलिया के जुड़वा बच्चे होने वाली बात का सच बताया है.
#AliaBhatt #AliaBhattAge #AliaBhattMovies #AliaBhattWedding #RanbirKapoor #RanbirKapoorAge #RanbirKapoorMovies #RanbirKapoorWedding #RanbirAliaWedding