महाराष्ट्र में सियासी संकट पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं आए दिन कोई कोई ना राजनीतिक उठापटक लगा रहता है...हाल ही में महाविकास आघाड़ी सरकार गिर गई थी, शिंदे खेमे ने BJP के साथ मिलकर अपनी सरकार बना ली...जिससे कांग्रेस और एनसीपी की राजनीति खत्म होती दिख रही है...ऐसे में एनसीपी चीफ शरद पवार ने पार्टी को लेकर बड़ा कदम उठाया है सियासी महाभारत के चलते एनसीपी चीफ शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के सभी विभाग और प्रकोष्ठों को भंग कर दिया...इस बारे में एनसीपी नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल ने ट्वीट भी किया है...उन्होने ट्वीट करके बताया कि ये फैसला राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस और राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस पर लागू नहीं होगा.