#Chandigarh #Hotel #Fire #Ak-47
Chandigarh सिटी ब्यूटीफुल के Sector 22 में स्थित Hotel Diamond Plaza में Ak-47 से गोली चलने का मामला सामने आया है. गोली चलने से Punjab Police का जवान घायल हुआ है। गोली पुलिसकर्मी के पेट के आर-पार होते हुए शीशे को भेदते हुए निकल गई। होटल में पंजाब पुलिस के दो जवान देर रात करीब डेढ़ बजे पहुंचे थे।