अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म ‘लाइगर’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी नजर आने वाले हैं. गुरुवार, 21 जुलाई 2022 को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस ट्रेलर इवेंट को मुंबई में आयोजित किया गया था जहां रणवीर सिंह, करण जौहर और फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ भी मौजूद थे. इस इवेंट में अनन्या पांडे ने हाई थाई स्लिट ड्रेस कैरी की थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वीडियो में देखें लाइगर मूवी ट्रेलर लॉन्च: अनन्या पांडे थाई हाई स्लिट ड्रेस लुक ट्रोल वीडियो...
Ananya Pandey will soon be seen in the film 'Liger' . South's superstar Vijay Deverakonda is also going to be seen in this film. The trailer of the film has been released on Thursday, 21 July 2022 itself. This trailer event was organized in Mumbai where Ranveer Singh, Karan Johar and the film's director Puri Jagannath were also present. In this event, Ananya Pandey carried a high Thai slit dress in which she looked very beautiful.
#LigerTrailerLaunchAnanyaPandayVideoTroll