ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत एक कप चाय (One cup of Tea) के साथ करते हैं. चाय अधिकतर लोगों की पहली पसंद होती है. कोई चाय के साथ नमकीन तो कोई बिस्किट लेते हैं लेकिन कुछ लोग कुछ गलत चीजें भी चाय के साथ खा लेते हैं. उन्हें पता नहीं होता कि आखिर चाय के साथ कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें खाने से उनकी सेहत बिगड़ सकती है. अगर ऐसा करते हैं तो सेहत को नुकसान हो सकता है. तो आइए उन चीजों के बारे में जान लीजिए जिन्हें चाय के साथ नहीं खाना चाहिए.
#Chai #TeaLover #DrinkingTea