Priyanka Chopra Daughter Malti Unseen Photo: Fans are eagerly waiting to see the pictures and face of Bollywood actress and former Miss World Priyanka Chopra's daughter Malti, although till now the actress has not shown her daughter's face to the fans. Priyanka Chopra's daughter is now six months old and the actress has celebrated her 40th birthday as well as Malti's 6th birthday, whose picture the actress has dropped with fans on social media.In this picture that surfaced, Priyanka and Nick are seen with their daughter in their arms. On the other hand, Malti is seen in a cute frock and it is written on her dress that 6 months. Along with this, Malti's special cake is also being seen in the frame. Now everyone is getting very eager to see Malti's face. Although Priyanka Chopra has made a heart on her daughter's face even during this time and has hidden the face.
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती की तस्वीरों और चेहरा देखने का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. प्रियंका चोपड़ा की बेटी अब छह महीने की हो गई हैं और एक्ट्रेस ने अपने 40वें बर्थडे के साथ साथ मालती का 6 मंथ बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ड्रॉप की है.सामने आई इस तस्वीर में प्रियंका और निक बेटी को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं. वहीं मालती क्यूट सी फ्रॉक में नजर आ रही हैं और उनकी ड्रेस पर लिखा है 6 मंथ्स्. इसके साथ ही फ्रेम में मालती का स्पेशल केक भी देखने को मिल रहा है. अब हर किसी को मालती का चेहरा देखने की काफी बेसब्री हो रही है. हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान भी बेटी के चेहरे पर दिल बना दिया है और चेहरा छुपा दिया है.
#PriyankaChopraNickJonasDaughterMalti6MonthBirthday