टेलीविजन शो 'भाभी जी घर पर हैं' के सबसे शानदार किरदारों में से एक मलखान का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को दीपेश भान क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. 41 साल की कम उम्र में ही दीपेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. दीपेश के निधन की खबर से फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान हैं. लोग लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Actor Dipesh Bhan, who played the role of Malkhan, one of the most iconic characters of the television show 'Bhabhi Ji Ghar Par Hain', has passed away. According to reports, on Saturday, Dipesh Bhan had fallen while playing cricket, after which he was admitted to the hospital. Here he was declared dead by the doctor. At the young age of 41, Dipesh has said goodbye to the world. Fans as well as celebrities are shocked by the news of Dipesh's death.
#Deepeshbhancelebscryvideo