ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी माने जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने छापेमारी की तो करीब 20 करोड़ कैश बरामद हुए. पार्थ चटर्जी के घर पर भी शुक्रवार से ही छापेमारी चल रही है केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के दौरान अर्पिता मुखर्जी की संलिप्तता की बात सामने आई थी. इस बीच सवाल खड़े हो रहे हैं कि अर्पिता मुखर्जी कौन हैं और वे पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं.
ईडी की रेड के बाद से अर्पिता मुखर्जी सु्र्खियों में आ चुकी हैं ईडी की कार्रवाई के बाद अब अर्पिता मुखर्जी की इंस्टाग्राम रील्स तेजी से वायरल हो रही हैं. अर्पिता के इंस्टाग्राम पर 16 हजार फॉलोअर्स हैं और वह रील्स बनाने की शौकीन हैं.
#mamtabanerjee #mamta #parthachatterjee #arpitamukherjee #instagram #amarujalanews