देश में कोयले का संकट (coal crisis) इस कदर गहरा गया है, कि इसका असर अब महानगरों में भी महसूस किया जा रहा है। अगर ये हालात जल्द नहीं संभले तो आपको महंगी बिजली (expensive electricity) का तगड़ा करंट भी सहना पड़ सकता है। हालात ऐसे बन गए हैं, कि देश के डेढ़ सौ से ज्यादा थर्मल प्लांट्स (thermal plants) के पास अब कुछ और दिन का स्टॉक बचा हुआ है। ऐसे हालात में देश में कोयले की कमी को पूरा करने की कोशिशें तेज़ कर दी गई हैं। इसके लिये कोयले का आयात (coal import) शुरू कर दिया गया है। इस वित्त वर्ष में 76 मिलियन टन कोयला, इस कमी को पूरा करने के लिए आयात किया जाना है। इससे हालांकि कोयले की कमी तो कुछ हद तक पूरी हो जाएगी, लेकिन इसका सीधा असर बिजली उत्पादन की कॉस्ट पर पड़ेगा।
#ElectricityTariff #ElectricityPrices #ElectricityPricesMayGoHigh
Electricity prices, Electricity bill, electricity tariff, new power tariff, Electricity prices may go high, electricty rate in up, new electricity tariff in up, up electricity rate, coal crissis in india, india to import coal, coal import in india, india electricity crisis, coal crisis in india, inflation, यूपी में बिजली की नई दरें, यूपी में बिजली महंगी, कोयले का संकट, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़