रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने जम्मू (Jammu) के दौरे पर हैं, कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2022) से पहले उनका ये दौरा अपने आप में किसी ज़ोरदार धमक से कम नहीं। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू (Former Prime Minister Nehru) को लेकर एक ज़बरदस्त बयान दे दिया है। बयान भी ऐसा है, जिस पर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। उनके इस बयान को राजनीतिक तौर से एक सद्भावपूर्ण बयान भी कहा जा रहा है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सन-1962 के भारत-चीन युद्ध (India China War) को भी याद किया। साथ ही ही उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की नीतियों को लेकर भी सवाल उठाए, हालांकि उन्होंने साथ ही ये भी कहा, कि कि वे देश के किसी प्रधानमंत्री की नीयत की आलोचना नहीं कर सकते, लेकिन नीतियों की आलोचना ज़रूर कर सकते हैं।
#RajnathSingh #RajnathSinghOnNehru #KargilVijayDiwas2022
Rajnath Singh, Rajnath Singh Jammu Visit, Defense Minister Rajnath Singh, Kargil Vijay Diwas 2022, Rajnath Singh on nehru, Nehru, Jawaharlal Nehru, Aksai China, India China War, Kargil Diwas, Rajnath Singh In Jammu, kargil vijay diwas jammu, jammu politics, Jammu and Kashmir Politics, JK News, Jammu Kashmir News, National News, राजनाथ सिंह, नेहरू, कारगिल विजय दिवस, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़