भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र में मुजरास टोल के पास सोमवार को सुबह चलती स्कूल बस में आग लग गई, बाल वाहिनी में बच्चे स्कूल जा रहे थे, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस साइड में कर बच्चों को बस से उतार लिया, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
#Rajasthan #Bhilwara #SchoolBus