बीजेपी के नेता अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। अब हालही में एक बीजेपी नेता ने एक बेतुका सा बयान दिया है दरअसल उन्होंने लोगों को यह सलाह दी है की वह शराब का नशा करने के बजाय गांजे का सेवन करें, उन्होंने दावा किया है की, गांजा पीने वाले रेप, मर्डर और लूट जैसे अपराध नहीं करते। बीजेपी नेता के इस विवादित बयान से चर्चा तेज़ हो गयी है।
#BJP #Weed #Chattisgarh #KrishnamurtiBandhi #Alcohol #BhupeshBaghel #Congress #HWNews