President Draupadi Murmu Oath Ceremony: द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने आज भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Chief Justice of India NV Ramana) ने उन्हें राष्ट्रपति पद की दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत सरकार के प्रमुख सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बर्मिंघम में आगामी राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Boxer Lovlina Borgohain) ने मानसिक उत्पीड़न का बड़ा आरोप लगाया है। ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा कि कैसे कुछ वजहों से उनकी ट्रेनिंग प्रक्रिया में मुश्किल आ रही हैं । उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि जिन कोचों ने मेडल जीतने में मेरी मदद की, उन्हें बार-बार हटा दिया जा रहा है, जिससे प्रतियोगिता के लिए मेरी ट्रेनिंग प्रभावित हो रही है।
#BoxerLovlinaBorgohain #CommonwealthGames #DraupadiMurmuOathCeremony
President Draupadi Murmu Oath Ceremony, Droupadi Murmu, Chief Justice of India NV Ramana, PM Narendra Modi, Ram Nath Kovind, द्रौपदी मुर्मू शपथ ग्रहण समारोह, भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CJI NV Ramana, Boxer Lovlina Borgohain, Birmingham Commonwealth Games, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, Congress 4 MP suspended, Parliament Monsoon session 2022, S 400 India, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़