शिवलिंग (shivling) पर शिवजी के प्रिय धतूरा, मदार के फूल, बिल्व पत्र के साथ अगर शमी पत्र भी चढ़ाया जाए, तो शुभ माना जाता है. लेकिन, शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान शिव को शमी पत्र अगर विधिवत तरीके से चढ़ाया जाए, तो उसका फल और ज्यादा मिलता है. तो, चलिए भगवान शिव को शमी पत्र (shami patra) चढ़ाने के सही नियम के बारे में जानते हैं.
#Sawan2022 #ShamiPlantNiyam #ShamiPlantRules #NewsNationShraddha