सावन के महीने (sawan 2022) के सभी सोमवार को भक्त व्रत रखते हुए भगवान शंकर और मां पार्वती की विधि पूर्वक उपासना करते हैं. भगवान शिव, भक्तों की उपासना से प्रसन्न होकर वे उनकी हर कामना पूर्ण होने का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि इससे भगवान शिव अति प्रसन्न होकर भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं. इनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं. सभी देवताओं में केवल शिवजी का ही जलाभिषेक किया जाता है.
#Sawan2022 #Sawan2022LordShivaJalabhishek #Sawan2022JalabhishekScientificReason